Last Modified: लंदन ,
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (09:22 IST)
विकास कृष्णन मामले में भारत ने नहीं की अपील
भारतीय दल ने मुक्केबाज विकास कृष्णन के ओलिंपिक से विवादास्पद ढंग से बाहर होने को लेकर खेल पंचाट में कोई औपचारिक विरोध दर्ज नहीं कराया है। भारतीय ओलिंपिक दल ने पहले खेल पंचाट में अपील करने की बात कही थी।
PTI
भारतीय दल के अभियान प्रमुख ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा ने एक बयान में कहा कि यह ई-मेल स्पष्ट करने के लिए है कि भारत ने विकास कृष्णन और अमेरिका के एरोल स्पेंस के बीच हुए मुकाबले को लेकर खेल पंचाट में कोई विरोध दर्ज नहीं कराया है।
भारतीय मीडिया में आ रही इस तरह की खबरें गलत है कि खेल पंचाट ने भारत की अपील खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने औपचारिक विरोध दर्ज ही नहीं कराया था तो खेल पंचाट के उसे रद्द करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
राजा ने चार अगस्त को जारी विज्ञप्ति में कहा था कि भारत ने खेल पंचाट के महासचिव मैथ्यू रीब को अपील भेजकर विकास के बाउट का फैसला बदलने को कहा है। (भाषा)