• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
  6. Olympic Updates In Hindi
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 7 अगस्त 2012 (20:02 IST)

अमिताभ को मैरीकॉम से ओलिंपिक स्वर्ण की उम्मीद

Marrykom, Amitabh Bachchan, London Olympics, London Olympics 2012, London Olympics News Hindi | Olympic Updates In Hindi | अमिताभ को मैरीकॉम से ओलिंपिक स्वर्ण की उम्मीद
WD
लंदन में ओलिंपिक मशाल रिले के दौरान मशाल धारक की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरीकॉम लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहेगी।

मैरीकॉम ने कल इतिहास रचा था जब वह क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की मारोआ रहाली को हराकर भारत के लिए लंदन ओलिंपिक का चौथा पदक पक्का करने में सफल रही थी।

अमिताभ ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘भारत के पूर्वी हिस्से मणिपुर की मैरीकॉम ने कड़ी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना मुक्केबाजी मुकाबला जीत लिया है और अब उनका देश के लिए पदक जीतना सुनिश्चित हो गया है। सलाम और सम्मान तथा आने वाले दिनों में विजयी अभियान जारी रखने के लिए ढेरों प्रार्थनाएं।’

अमिताभ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ओलिंपिक खेलों में भारत की पदक तालिका में इजाफा को रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पदकों की संख्या हालांकि कम है लेकिन इसमें इजाफा हो रहा है और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि भारत ऐसे खेलों से जुड़ा है जो पहले यहां कभी लोकप्रिय नहीं थे।' (भाषा)