• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By समय ताम्रकर
Last Modified: लंदन , बुधवार, 8 अगस्त 2012 (11:33 IST)

बोल्‍ड प्रदर्शन के लिए उसेन बोल्‍ट तैयार

बोल्‍ड प्रदर्शन के लिए उसेन बोल्‍ट तैयार -
FILE
फिर से दुनिया का सबसे तेज धावक बनने के बाद फर्राटा किंग उसेन बोल्ट की निगाह गुरुवार को यहां होने वाली 200 मीटर की दौड़ के फाइनल पर टिकी हैं जिसमें उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि अपने ही देश जमैका के योहान ब्लैक से होगा।

इस 25 वर्षीय धावक ने रविवार को 100 मीटर की दौड़ में अपना खिताब बरकरार रखा था और वह अपने ट्रेनिंग पार्टनर ब्लैक से मिलने वाली चुनौती के बावजूद 200 मीटर में भी सोने का तमगा जीतने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

केनिया के डेवि रूडिसा भी इसी तरह से 800 मीटर में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं। यह 23 वर्षीय विश्व रिकॉर्ड धारी धावक ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने को लेकर भी आश्वस्त है। पुरुषों की त्रिकूद में दो अमेरिकी क्रिस्टियन टेलर और विल क्ले के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

क्ले ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था और यहां वह सोने का तमगा हासिल करना चाहते हैं। महिलाओं की भाला फेंक में मौजूदा चैंपियन बारबोरा स्पोटकोवा को हराना मुश्किल है। चेक गणराज्य की इस विश्व रिकॉर्ड धारक एथलीट ने क्वालीफाइंग में ही 66.19 मीटर भाला फेंका था। (भाषा)