• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
  6. बोल्ट ने 200 मीटर में भी जीता सोना
Written By भाषा

बोल्ट ने 200 मीटर में भी जीता सोना

Bolt's Double in London Olympic | बोल्ट ने 200 मीटर में भी जीता सोना
FILE
जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक खिताब बरकरार रखा। स्पर्धा का रजत और कांस्य भी जमैका के ही खाते में गया।

शनिवार को सौ मीटर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बोल्ट ने 19.32 सेकंड में यह रेस पूरी करते हुए सोने का तमगा जीता।

ओलिंपिक स्टेडियम में 80 हजार दर्शकों के बीच आयोजित इस स्पर्धा में 19.44 सेकंड का समय निकालकर जमैकाई धावक योहान ब्लैक ने रजत पदक जबकि 19.84 सेकंड के समय के साथ वारेन वेयर ने कांस्य पदक जीता।

वर्ष 1976 के बाद से ओलिंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने लगातार दो ओलिंपिक खेलों में दो स्पर्धाओं का खिताब बरकरार रखा है।

फिनलैंड के एथलीट लासे वीरेन ने वर्ष 1972 और 1976 ओलिंपिक खेलों की पांच हजार मीटर और दस हजार मीटर स्पर्धाओं में खिताब जीता था। (भाषा)