Last Updated :लंदन , सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (16:26 IST)
बोल्ट अच्छा है, लेकिन रूडिशा का जवाब नहीं
FILE
लंदन ओलिंपिक खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने स्वीकार किया इस ओलिंपिक में उनके लिए सबसे अद्भुत क्षण डेविड रूडिशा का 800 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड वाला प्रदर्शन था।
कीनियाई धावक के बेहतरीन प्रदर्शन को सेबेस्टियन को ने फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट के प्रदर्शन से भी ऊपर रखा है। बोल्ट ने तीन स्वर्ण पदक जीते। मास्को ओलिंपिक 1980 और लॉस एंजिल्स ओलिंपिक 1984 में 1500 मीटर में स्वर्ण और 800 मीटर में कांस्य पदक जीतने वाले को ने कहा कि मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ रूडिशा का प्रदर्शन था। बोल्ट अच्छा है, लेकिन रूडिशा का जवाब नहीं है। लगता है कि वह किसी दूसरे ग्रह से आया है।
को ने एक समय 800 मीटर में 1 मिनट 41.73 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में डेनमार्क के विल्सन किपकेटर ने तोड़ा था, लेकिन रूडिशा ने गुरुवार को 1 मिनट 40.91 सेकंड में दौड़ पूरी करके नया रिकॉर्ड बना दिया था। (भाषा)