देवेन्द्रो आयरलैंड के पैडी बार्नेस से हारे
लंदन। भारत के युवा मुक्केबाज देवेंद्रो सिंह क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड के पैडी बर्नेस से हार गए। इस तरह से भारत का लंदन ओलंपिक में मुक्केबाजी में अभियान भी समाप्त हो गया।बीस वर्षीय देवेंद्रो ने पूरे दमखम के साथ मुकाबला लड़ा लेकिन वह अपने से अधिक दमदार प्रतिद्वंद्वी से पार नहीं पा सके और पुरुष वर्ग के लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा भार वर्ग) में 18-23 से हार गए। इससे देवेंद्रो का सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम कांस्य पदक पक्का करने का सपना पूरा नहीं हो पाया।भारतीय दल हालांकि इस बड़े स्कोर वाले मुकाबले के परिणाम से नाखुश दिखा और उसने दावा किया कि रेफरी ने भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया।देवेंद्रो को दूसरे राउंड में एक बार चेतावनी भी दी गई थी। देवेंद्रो के बाहर होने से मुक्केबाजी रिंग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।दर्शकों के अपार समर्थन के बीच बर्नेस ने पहले राउंड में 7-5 से बढ़त हासिल की। उन्होंने शुरू से ही देवेंद्रो पर दबदबा बनाए रखने की कोशिश की।दोनों मुक्केबाजों ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरुआत की और एक-दूसरे पर खूब मुक्के बरसाए लेकिन आयरिश मुक्केबाज को उनके अनुभव का फायदा मिला।देवेंद्रो से दूसरे राउंड में वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और यह राउंड भी पांच के मुकाबले 10 अंकों से हार गए। हालांकि तीसरे और अंतिम राउंड में देवेंद्रो ने जोरदार पंच लगाते हुए 8-6 से जीत हासिल की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मुकाबले का अंतिम नतीजा 18 के मुकाबले 23 अंकों से बार्न्स के पक्ष में रहा और भारत की एक और पदक जीतने की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं। मुक्केबाजी में वैसे तो भारत को कई पदकों की उम्मीद थी पर पिछले बार की तरह ही इस बार भी इस खेल में एक कांस्य पदक जीतने में सफल रहा है। (एजेंसियां)