• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
  6. टिंटू लूका का भी सपना टूटा
Written By वार्ता

टिंटू लूका का भी सपना टूटा

Tintu Luka Fails to Qualify for 800M Final | टिंटू लूका का भी सपना टूटा
FILE
एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत की नई उम्मीद बनकर उभरी टिंटू लूका इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद लंदन ओलिंपिक की 800 मीटर दौड़ के फाइनल में स्थान बनाने से वंचित रह गईं।

टिंटू एक मिनट 59.69 सेकंड के समय के साथ दूसरे सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रहीं। दूसरे सेमीफाइनल में बेहद कड़ा टक्कर हुई और शीर्ष चार स्थान पर रहने वाली खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की कैस्टर सेमेन्या एक मिनट 57.67 सेकंड का समय निकालकर सबसे आगे रहीं।

भारत की उड़न परी कही जाने वाली महान धाविका पीटी उषा की शिष्या टिंटू ने पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन वह सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालने के बावजूद अपनी चुनौती को फाइनल राउंड तक नहीं पहुंचा सकी।

इसके बावजूद टिंटू के रूप में भारत को एथलेटिक्स जगत में एक नई उम्मीद दिखने लगी है। (वार्ता)