• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (11:00 IST)

अनुभव की कमी खली- गीता फोगट

अनुभव की कमी खली- गीता फोगट -
FILE
लंदन ओलिंपिक में महिला कुश्ती की 55 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में पदक की दौड़ से बाहर होने के बाद भारतीय पहलवान गीता फोगट ने कहा कि अनुभव की कमी उनके प्रदर्शन में आड़े आई।

गीता को प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा की टोन्या लिन वरबीक के हाथों 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय पहलवान को हालांकि रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका मिला था, लेकिन इस मुकाबले में भी वह उक्रेन की तेत्याना लाजारेवा से 0-3 से हार गईं।

मुकाबले के बाद गीता ने कहा, ‘आपको ओलिंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। मेरे पास अनुभव की कमी थी। लेकिन उम्र मेरे पक्ष में है और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से मुझे सीखने का मौका मिलेगा।’

रेपेचेज मुकाबले के बारे में गीता ने कहा, ‘मैं पहले दौर में अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। मैं बुरी तरह से फंस गई थी और उसकी पकड़ से बाहर नहीं आ पाई। उसने मेरी स्थिति का पूरा फायदा उठाया और वहां से वापस आना काफी मुश्किल था।’ उन्होंने कहा कि तेत्याना तकनीकी रूप से काफी सक्षम थी जिसका उसे पूरा फायदा मिला। (भाषा)