• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2013 (17:12 IST)

स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा गुरुद्वारा खुला

एनआरआई न्यूज
लंदन। सिख समुदाय के सदस्यों के सहयोग से बना स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा गुरुद्वारा ग्लासगो में पिछले रविवार से खुल गया। यह 40 लाख पाउंड की लागत से बना है। इसे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। इस मंदिर में सभी सुविधाएं हैं।

गुरुद्वारे में एक बड़ा प्रार्थना हॉल है, एक शिक्षा केन्द्र तथा लंगरों के लिए फूड हॉल है। शहर के अल्बर्ट ड्राइव में स्थित इस गुरुद्वारे में प्रति सप्ताह एक हजार लोगों के आने की आशा है। इसे बनाने के लिए सिख समुदाय के लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है।

रविवार को उद्‍घाटन समारोह से पहले शहर में एक जुलूस निकला और शाम को आतिशबाजी की गई। उल्लेखनीय है कि स्कॉटलैंड में करीब 10 हजार सिख रहते हैं।