गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

भारतीय छायाकार को थप्पड़ मारा

लंदन
ND

लंदन में एक रेस्तराँ के बाहर ब्रिटिश अभिनेता जूड ला ने भारतीय मूल की एक छायाकार हर्षा गोपाल के मुँह पर कथित तौर पर थप्पड़ मारा, हालाँकि अभिनेता ने इससे इंकार किया है। इस घटना की ब्रिटिश मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। घटना की तस्वीरों से पता चलता है कि रात्रि भोज के बाद बाहर निकलने के दौरान उसने 28 वर्षीय फोटोग्राफर को धक्का दिया।

हर्षा ने कहा, ‘उसने मेरे मुँह पर वार किया।’ फोटो खींचने के लिए वह अन्य छायाकारों के साथ वहाँ पर मौजूद थीं। इस बीच ला के एक वकील ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने जानबूझकर थप्पड़ मारा। उन्होंने इसे ‘हादसा’ करार दिया।

वकील ग्राहम शीर ने कहा कि रेस्तराँ से बाहर निकलते समय जूड कैमरों की रोशनी से परेशान हो गए। उससे बचने के लिए उन्होंने अपना हाथ ऊपर किया जो वहाँ खड़े किसी व्यक्ति को लग गया।