Last Modified: दुबई ,
मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (08:45 IST)
पासपोर्ट विवाद में भारतीय सेल्समैन को चाकू मारा
FILE
दुबई। बहरीन में छुट्टी पर जाने से पहले अपना पासपोर्ट वापस लेने की कोशिश करते समय 35 वर्षीय एक भारतीय सेल्समैन को उसके मालिक ने कथित तौर पर चाकू मार दिया।
हमले में केरल निवासी राधाकृष्णन थंकप्पन नायर का बायां हाथ और कंधा जख्मी हो गया। उसे अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
गल्फ डेली न्यूज की खबर के अनुसार पीड़ित अपने मालिक के पास अपना पासपोर्ट मांगने गया था लेकिन उसके मालिक ने उससे कहा कि एक खाली दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद ही उसे पासपोर्ट वापस मिलेगा।
समाचार पत्र ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि पीड़ित ने अपने मालिक पर पासपोर्ट को लेकर हुए विवाद के दौरान अपने उपर हमला किए जाने का आरोप लगाया। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)