पगड़ी पहनने की माँग पर राष्ट्रव्यापी अभियान
सिख सैनिकों को पगड़ी पहनने व दाढ़ी रखने का अधिकार देने की माँग इस समय अमेरिका में जोर पकड़ती जा रही है। कुछ अमेरिकी कांग्रेस सांसदों ने अपने साथियों को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्रों में कांग्रेस सांसदों रोडनी फ्रेलिंग्युसन और कैरोलिन मैलोनी ने अपने साथी सांसदों से कहा है कि वे रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स पर सिख युवकों को पगड़ी व दाढ़ी रखते हुए सेना में अपनी सेवाएँ देने की अनुमति देने के लिए दबाव बनाएँ। पत्र में जिक्र किया गया है कि दो सेना अधिकारी कैप्टन कमलजीत एस. कलसी और कैप्टन तेजदीप एस. रत्तन को सेना में रहते पगड़ी पहनने व दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं दी गई। कलसी न्यूजर्सी और रत्तन न्यूयॉर्क से हैं। पत्र में गेट्स से आग्रह किया गया है कि वे ऐसी नीतियों पर पुनर्विचार करें जो सिखों को सेना में स्वतंत्र रूप से काम करने से रोकती हों। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सिख गठबंधन ने सिखों को सेना में रहते पगड़ी पहनने से रोकने वाले कानून में बदलाव के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ रखा है और इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है।