• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (19:49 IST)

कैलिफोर्निया में कार्यक्रम देंगे नितिन मुकेश

एनआरआई समाचार
कैलिफोर्निया। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश का राज्य के दोनों हिस्सों में अपने कार्यक्रम देने की तैयारियां कर ली गई हैं। उनके ये कार्यक्रम क्रमश: सान जोस और लास एंजिल्‍स में होंगे जिन्हें क्रमश: शाह फाउंडेशन और टिशा एंटरटेनमेंट इन्कॉ. आयोजित कर रहे हैं।

नितिन मुकेश यहां चार और पांच मई को अपने कार्यक्रम देंगे। उनके इस लाइव कन्सर्ट का नाम 'रिमेंम्बरिंग मुकेश : जीना यहां, मरना यहां' होगा। यह आयोजन बॉलीवुड के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर को समर्प‍ित होगा। चार मई शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम लास एंजिल्‍स के जापान अमेरिकन थिएटर में होगा जो 244, सान पेड्रो स्ट्रीट पर स्थित है।

यहां होने वाले कार्यक्रम के टिकट 40 डॉलर से लेकर 65 डॉलर तक के होंगे। इसी तरह पांच मई को सान जोस एयरपोर्ट गार्डन होटल में शाम छह बजे से शुरू होगा। इस आयोजन को देखने वालों के लिए कई तरह के टिकट उपलब्ध होंगे।