गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

अमेरिका में भारतीय अभियंता गिरफ्तार

पेनसिलवेनिया
ND

अमेरिका के पेनसिलवेनिया में पुलिस ने एक भारतीय अभियंता को इंटरनेट के माध्यम से लड़कियों को यौन संबंध बनाने के लिए लुभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पेनसिलवेनिया एटॉर्नी जनरल ने अपने वक्तव्य में कहा है कि नित्यानंद गोपालिका नाम के इस युवक ने कथित तौर पर इंटरनेट के चैट रूम का उपयोग करके पिट्सबर्ग की एक लड़की से संपर्क किया। वह ‘लड़की’ वास्तव में चाइल्ड प्रीडेटर यूनिट की एक एजेंट थी।

अभियंता के खिलाफ दायर शिकायत में कहा गया है कि गोपालिका पिछले कई दिनों से लड़की से उसकी शारीरिक संरचना के बारे में पूछते हुए उसके साथ यौन गतिविधियों संबंधी चर्चा में लिप्त था। गोपालिका पर लड़की को वेब कैमरा भेजने का भी आरोप है, जिसमें उसे नग्न दिखाया गया। गोपालिका को एक जुलाई को गिरफ्तार किया गया, जब वह पेनसिलवेनिया में एक पूर्व निर्धारित बैठक के तहत आया था।