1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

मलेशियाई भारतीय एकजुट हों : सुब्रमण्यम

मलेशिया
ND
मलेशिया के एक भारतीय मूल के मंत्री ने सभी मलेशियाई भारतीयों को एक साथ आने को कहा है। मंत्री ने कहा है कि सभी भारतीयों को एकजुट होना चाहिए ताकि उनकी माँग सुनी जाएँ। मानव संसाधन मंत्री एस. सुब्रमण्यम ने कहा है कि पूरे समुदाय को एक साथ आगे आकर प्रधानमंत्री नजीब रजाक के एक मलेशिया सिद्धांत को वास्तविक बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा देश के तीसरे सबसे बड़े समूह होने के नाते हम तब सफलता पा सकते हैं जब एक उद्देश्य के लिए हम सब मिलकर काम करें। कई नस्लों वाले देश मलेशिया की एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रजाक ने एक मलेशिया सिद्धांत दिया था।

मलेशिया की दो करोड़ सत्तर लाख की आबादी में से 60 फीसदी मलय 25 फीसदी चीनी और 7.4 फीसदी भारतीय हैं। भारतीयों का आरोप है कि उनके साथ नस्लभेद होता है और उनके समुदाय को हाशिए पर डाला जा रहा है। सुब्रमण्यम ने स्थानीय अखबार तमिल नेसान से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को संगठित रहना चाहिए ताकि सरकार उनकी माँगों पर ध्यान केंद्रित करें।