गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा
Last Modified: सिंगापुर , शुक्रवार, 30 अगस्त 2013 (15:38 IST)

भारतीय वैज्ञानिक ने ईजाद किया ‘गम स्कैफफोल्ड’

भारतीय वैज्ञानिक ने ईजाद किया ‘गम स्कैफफोल्ड’ -
सिंगापुर। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक दंत विज्ञान में अपनी एक खोज से सिंगापुर में स्टार बन गए हैं और प्रधानमंत्री तक ने उनकी सराहना की है। उनकी खोज ‘गम स्कैफफोल्ड’ से दांत निकालने का दर्द कम होगा।

भारतीय समुदाय की एक साप्ताहिक पत्रिका ‘तबला’ के अनुसार डॉ. मरगम चंद्रशेखरन की अगुवाई में 8 अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने छोटे बेलनाकार बोन टिश्यू का ईजाद किया है, जो दांत निकालने के बाद अस्थि वृद्धि में मदद करेगा और मसूड़े का आकार जस की तस बनाए रखेगा।

यह स्कैफफोल्ड बायो पॉलीमर से बना है, जो 2 से 6 महीने में विघटित हो जाता है। प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 18 अगस्त को नेशनल डे रैली में सिंगापुरवासियों की खोजों की सराहना करते हुए चंद्रशेखरन के ईजाद की भी प्रशंसा की।

तमिलनाडु के तंजौर के मूल निवासी चंद्रशेखरन 1995 में चेन्नई से यहां आ गए थे। उन्होंने नेशनल टेक्नॉलोजिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से पीएचडी की डिग्री हासिल की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे करें ध्यान की तैयारी