अमेरिका में लोकेश मुनि का सम्मान
अमेरिकी सीनेटर जॉन मिलर ने कहा है कि भारत आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है और आने वाले समय में वह विश्व की बड़ी आर्थिक व सामरिक ताकत होगा।शिकागो से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि का सम्मान करते हुए अमेरिकी सीनेटर जॉन मिलर ने कहा कि हिंसा और आतंकवाद से केवल भारत और अमेरिका ही नहीं बल्कि समूचा विश्व प्रभावित है, लेकिन यह किसी समस्या का समाधान नहीं है। दोनों देशों को हिंसा और आतंक के खिलाफ लड़ना होगा।उन्होंने कहा कि विश्व में शांति, अहिंसा और सद्भावना के प्रसार के लिए आचार्य लोकेश महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों को अधिक संगठित रूप से आगे बढाने की जरूरत है। ऐसे ही प्रयासों से समाज और विश्व तनाव, हिंसा और आतंक से मुक्त हो सकेगा। अमेरिकी सीनेटर ने भारतीय संन्यासी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न और स्वहस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इस मौके पर सिनेटर कार्यालय के सभी अधिकारियों ने आचार्य लोकेश से क्रोध प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और नशामुक्ति के ध्यान योग आधारित गुर सीखे। जॉन मिलर ने अगले साल जैन शिकागो सेंटर द्वारा आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय अंतरधार्मिक सम्मेलन की स्वागत समिति की अध्यक्षता स्वीकार की।आचार्य लोकेश ने कहा कि अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर ही विश्व का कल्याण हो सकेगा। उन्होंने हिंसा और आतंकवाद की समाप्ति के लिए शिक्षा प्रणाली में ‘पीस एजुकेशन’ को जोड़ने की जोरदार वकालत की। (भाषा)