गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई साहित्य
Written By WD

नयनों का तारा है टाटा की नैनो

नयनों का तारा है टाटा की नैनो -
- सुषमा श्रीवास्तव

GN
हाथरस (उप्र) में जन्म। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्‍यूट, आगरा से संस्कृत में एमए, एमएड। नई दिल्ली, बगदाद, सिंगापुर में अध्यापन कार्य। विद्यालय पत्रिका 'साधना' का संपादन, लघु नाटकों, नृत्य नाटिकाओं का लेखन व मंचन। हिन्दी चेतना, अनुभूति, साहित्य कुंज आदि पत्रिकाओं में लेख और कविताएँ प्रकाशित। वर्तमान में अमेरिका में निवास

टाटा ने दिया उपहार
नैनो के रूप में
मचाई खलबली
ऑटोमोबाइल उद्योग में
जनता की कार है
जनता के लिए बनाई है
नयनों का तारा है टाटा की नैनो

पहुँचे लेकर स्वयं रतनजी
परिचय दिया आत्मीयता का
किया है वादा अक्टूबर तक
जनता तक पहुँचाने का

GN
आने में वक्त है काफी
क्यों न करें स्वागत की तैयारी
फैलाएँ जागरूकता ऐसी
बनाकर स्लोगन, कार्टून, विज्ञापन

अच्छे चालक के गुण सीखें
चार से ज्यादा लोग न बैठें
सुख से गंतव्य तक पहुँचें
समय से वाहन की जाँच कराएँ
पूल सिस्टम को उपयोग में लाएँ

टाटा अपना वचन निभाएँ
जनता भी सहयोग बढ़ाए
उपहार का सम्मान बढ़ाए
नैनो की शान में
चार चाँद लगाएँ।