हिंदी फिल्म कर सकते हैं देव पटेल
’स्लमडॉग मिलियनेयर’ की सफलता का लाभ फ्रीडा पिंटो को बहुत ज्यादा मिला। उन्हें हॉलीवुड में कई प्रस्ताव मिले और बड़े फिल्मकारों के साथ वे फिल्म कर रही हैं। लेकिन फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाले देव पटेल को खास फायदा नहीं मिला। खबर है कि देव पटेल शीघ्र हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं। निर्देशक समुथिराक्कानी अपनी तमिल फिल्म ‘नाडोडिगल’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। वे चाहते हैं कि देव पटेल इसमें प्रमुख भूमिका निभाएँ। देव को साइन करने की कोशिश की जा रही है और निर्देशक को उम्मीद है कि वे कामयाब रहेंगे। यह फिल्म तमिल में बड़ी हिट साबित हुई है और इसमें आज के तेजी से बदलते समाज को संदेश दिया गया है।