तारे जमीं पर का विशेष शो बर्लिन में
अभी कुछ समय पहले तक जर्मनी में हिंदी फिल्म अभिनेता के तौर पर यदि किसी का क्रेज हुआ करता था तो वह शाहरुख खान थे। लेकिन अब कुछ दूसरे बॉलीवुड अभिनेताओं के दीवानों की संख्या भी बढ़ रही है। हाल ही में लंदन में अपनी छुट्टी मना रहे आमिर खान अचानक बर्लिन पहुँचे और वहाँ अपनी फिल्म 'तारे जमीं पर' का विशेष शो आयोजित किया। दरअसल इसके लिए हॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा ऑडरी हेपबर्न के बेटे शॉन हेपबर्न ने आमिर से दरख्वास्त की थी कि उनकी माँ की याद में उनकी 80वीं सालगिराह के मौके पर बर्लिन में यह फिल्म दिखाई जाए। इसके लिए शॉन ने खासतौर से आमिर को बर्लिन आमंत्रित किया। ऑडरी हेपबर्न को बच्चों से बड़ा लगाव था और उनके नाम पर बच्चों के लिए एक ट्रस्ट भी चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक जब शॉन ने आमिर की फिल्म देखी तो वह इससे बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि यह बच्चों पर फिल्माई गई अब तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आमिर के लिए भी बर्लिन जाना खास रहा क्योंकि ऑडरी हेपबर्न उनकी सबसे प्रिय अदाकारा थीं।