शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By भाषा

सरोद के जादू से श्रोता मंत्रमुग्ध

सरोद सम्राट
सरोद सम्राट उस्ताद अमजद अली खान ने लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय में सरोद के जादू से अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उस्ताद का एक घंटे तक चला यह समारोह एचएसबीसी बैंक द्वारा आयोजित प्रदर्शनी इंडियन समर के एक भाग के रूप में नेहरू सेंटर ने आयोजित किया था।

खान ने समारोह की शुरूआत 'राग गणेश कल्याण' से की, जो उन्होंने मुंबई में होने वाली गणेश पूजा के लिए खुद बनाया है। खान के एकल प्रदर्शन के थोड़ी देर बाद समारोह में उनके दोनों बेटों अमान और अयान ने भी भाग लिया। इसके पहले ब्रिटेन में भारत के राजदूत शिवशंकर मुखर्जी ने उस्ताद अमजद अली और उनके दोनों बेटों का स्वागत किया।