1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

सदियों पुरानी शस्तर का प्रशिक्षण

ब्रिटेन
NDSUNDAY MAGAZINE

ब्रिटेन में वर्षों से कारखाने में काम कर रहे भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने सदियों पुरानी सिख मार्शल आर्ट्स शस्तर विद्या को फिर से शुरू करने की कोशिश की है। 19 वीं सदी में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान इस विद्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि यह बेहद खतरनाक हुआ करता था।

ऐसे में शस्तर के बजाए सिखों को गटका सिखाया जाने लगा। आज भी कई समारोहों के दौरान गटका का प्रदर्शन ही देखने को मिलता है। 41 वर्षीय निडर सिंह निहंग ने इस विद्या को सिखाने के लिए एक छोटा-सा स्कूल खोला और देखते ही देखते सैंकड़ों लोग इसमें दिलचस्पी लेने लगे हैं।

निडर सिंह का मानना है कि अगर शस्तर लोगों में प्रचलित नहीं किया गया तो अगले 50 वर्षों में यह कला पूरी तरह खत्म हो जाएगी।