• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

भारतीय छात्र की हत्या

जयचंद्रा इलाप्रोलू
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र की अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ाई के लिए वह गत जुलाई में अमेरिका गया था। 22 वर्षीय छात्र जयचंद्रा इलाप्रोलू आँध्रप्रदेश का रहने वाला था और अमेरिका में कंप्यूटर में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था।

छात्र पर उस समय हमला किया गया जब वह एक गैस स्टेशन पर काम कर रहा था। वह वहाँ पार्ट टाइम काम करता था। लुटेरों ने हत्या करने के बाद वहाँ से नकदी लेकर फरार हो गए।

स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार टेक्सास के पासाडेना में यह वारदात हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह वारदात उस समय हुई जब कुछ नकाबपोश लोग गैस स्टेशन में दाखिल हुए और जयचंद्रा को गोली मारकर नकदी लेकर फरार हो गए।