विधि : चिकन को अच्छी तरह धोकर उसका स्लाइस काटें और एक बाउल में रखकर कच्चे अंडे तोड़कर मिलाएँ। एक प्लेट पर चिकन, पतले स्लाइस में सलाद पत्ता रखें और उसका रोल बनाएँ। इस पर कॉर्नफ्लोर छिड़ककर पैन में तेल गरम करके तलें।
सॉस बनाएँ : एक पैन में तेल डालें। इसमें टोमॅटो कैचअप डालें और सभी सीजनी डालकर 5 मिनट तक पकाएँ उसे थोड़ा गाढ़ा होने पर एक प्लेट में चिकन रोल रखकर उस पर डालें और गर्म सर्व करें।