सुहाना सफर और... भेजें अपने यात्रा संस्मरण...
यात्रा हम सभी को पसंद है, इससे हमारे जीवन को नया नजरिया मिलता है, अनुभवों को विस्तार मिलता है। हर यात्रा से हम कुछ न कुछ अवश्य सीखते हैं। यात्रा के बाद हमारे अनुभव दूसरों के काम भी आते हैं। आपने भी कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी या फिर ऐसी ही किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे होंगे। कोई यात्रा, कोई शहर, कोई प्राकृतिक या रमणीक स्थल अवश्य आपकी यादों में हमेशा के लिए बस गया होगा। आपको पयर्टन के दौरान कैसा लगा? कैसे लगे वहां के दर्शनीय स्थल? वेबदुनिया के साथ अपने अनुभवों को साझा कीजिए। उठाएं अपनी कलम और हमें बताएं अपने किसी यादगार सफर के बारे में। अच्छा होगा यदि संस्मरण सरल भाषा में हों। हां, फोटोग्राफ्स भेजना बिलकुल न भूलें। अपने यात्रा संस्मरण आप [email protected] पर भेज सकते हैं।
-संपादक