बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Large size plate with 56 items will be presented on the birthday of Narendra Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (11:19 IST)

मोदी के जन्मदिन पर मिलेगी 56 इंच की थाली

मोदी के जन्मदिन पर मिलेगी 56 इंच की थाली - Large size plate with 56 items will be presented on the birthday of Narendra Modi
नई दिल्ली। दिल्ली का एक रेस्टॉरेंट मालिक भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक स्पेशल 'थाली' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टॉरेंट में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी और ग्राहकों के पास वेज और नॉनवेज दोनों का विकल्प होगा।
 
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टॉरेंट ने यह अनोखा आइडिया पेश किया है। रेस्टॉरेंट के मालिक सुमीत कलारा ने बताया कि कि मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं। वे हमारे देश के गौरव हैं। हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। हमने इस थाली को लॉन्च करने का फैसला किया। इसका नाम हमने '56 इंच मोदीजी' रखा है।
 
उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें यह थाली उपहार में देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वे यहां आकर खाएं लेकिन सुरक्षा कारणों से हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में यह उनके उन प्रशंसकों के लिए है, जो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें
SCO समिट क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है भारत-चीन संबंधों के लिए?