मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मप्र में 'आप' के सभी प्रत्याशियों ने जमानत गंवाई

मप्र में ''आप'' के सभी प्रत्याशियों ने जमानत गंवाई -
FILE
इंदौर। आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश में इतनी दुर्गति होगी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। प्रदेश में जितनी भी सीटों पर यह पार्टी चुनाव लड़ी, उसका कोई भी उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाया।

मध्यप्रदेश में इंदौर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल त्रिवेदी ही ऐसे थे, जो 35 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त करने में सफल रहे थे। शेष उम्मीदवार संतोषजनक प्रदर्शन करने में भी सफल नहीं रहे। उल्लेखनीय है कि जमानत बचाने के लिए उम्मीदवार को कुल वोटिंग के 1/6 वोट हासिल करना जरूरी होता है।

मंदसौर से आप उम्मीदवार पारस सकलेचा को मात्र 10183 वोट मिले, जबकि भोपाल की रचना ढींगरा 21298 वोट ही हासिल कर सकी। छिंदवाड़ा और रतलाम-झाबुआ सीट पर इस पार्टी के उम्मीदवार सातवें स्थान तक खिसक गए। जबलपुर में वीरचक्र प्राप्त कैप्टन हनीफ भी करीब 16 हजार वोट ही हासिल कर पाए।

पूरे देश की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 443 उम्मीदवार उतारे थे, इनमें से सिर्फ 413 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए। हालांकि पार्टी के लिए यह संतोष की बात हो सकती है कि उसके चार उम्मीदवार पंजाब में जीतने में जरूर सफल रहे हैं।