Last Modified: चेन्नई ,
गुरुवार, 15 मई 2014 (14:34 IST)
जयललिता को बताया मोदी का दोस्त, मिली सजा...
FILE
चेन्नई। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने पार्टी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य के मलयसामी को निष्कासित कर दिया, जिन्होंने हाल में नरेन्द्र मोदी को उनका अच्छा दोस्त बताया था।
पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और उसकी छवि को ठेस पहुंचाने के लिए मलयसामी को अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है।
यह कठोर कार्रवाई शायद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री का ‘अच्छा दोस्त’ बताने के पूर्व आईएएस कार्यालय से जारी बयान के कारण हुई है। मलयसामी ने यह भी कहा था कि परिणामों की घोषणा होने के बाद अन्नाद्रमुक मोदी सरकार में अहम भूमिका अदा करेगी।
अब तक अपने राजनीतिक रूख का खुलासा नहीं करने वाली जयललिता ने बुधवार को कहा था कि जब तक चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं होती वह कुछ नहीं कहेंगी। (भाषा)