मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 5 मई 2014 (10:48 IST)

आठवें चरण की 64 सीटों पर सोमवार को थमेगा प्रचार

आम लोकसभा चुनाव 2014
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आठवें चरण के लिए सोमवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन 64 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा।

इन 64 सीटों में से उत्तर प्रदेश की 15, बिहार की 7, आंध्र प्रदेश की 25, हिमाचल प्रदेश की 4, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 5 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर मतदान होगा। इसमें प्रमुख रूप से अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, इलाहाबाद, फूलपुर, प्रतापगढ़ और हाजीपुर सीट पर मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि अमेठी में जहां 7 मई को वहीं वाराणसी में 12 मई को मतदान होगा।

गौरतलब है कि 7 मई को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 175 विधानसभा सीटों के साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल और यूपी में विधानसभा का उपचुनाव भी होना है। इन सभी जगहों पर आज प्रचार थम जाएगा। (वार्ता)