• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अमेठी (उत्तरप्रदेश) , मंगलवार, 13 मई 2014 (22:58 IST)

अमेठी नहीं छोडूंगा : कुमार विश्वास

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
अमेठी (उत्तरप्रदेश)। आम आदमी पार्टी के नेता और अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास ने मंगलवार को कहा कि चुनावों में उनकी जीत हो या हार लेकिन वे संसदीय क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, मैं अमेठी सीट नहीं छोड़ने जा रहा हूं, फैसला चाहे जो भी हो। अमेठी में कथित दलालों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए मेरा अभियान जारी रहेगा। आप नेता ने दावा किया कि उन्होंने यहां के मतदाताओं के दिल जीत लिए हैं।

विश्वास ने कहा, अमेठी में विजेता जो भी हो, मैंने अमेठी के लोगों के दिलों को जीत लिया है। उन्होंने दावा किया कि करीब 17500 लोगों ने इस क्षेत्र में आप के साथ अपना पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ब्लॉक स्तर पर स्थाई कार्यालय खोलेगी ताकि आम आदमी की चुनौतियों का सामना किया जा सके। विश्वास ने कहा, आप के स्वयंसेवी किसी पार्टी या व्यक्ति को बिना कोई बाधा पहुंचाए वहां समाज के हित में काम करते रहेंगे। अमेठी में सात मई को चुनाव हुए थे। (भाषा)