अमूल को सफल बनाने वाली महिलाओं की अनदेखी
बठिंडा (पंजाब)। कांग्रेस और भाजपा के मध्य छिड़े कड़वे वाकयुद्ध के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अपने विरोधियों के प्रति अशिष्ट होने, भ्रष्टाचार पर दोहरे मापदंड अपनाने तथा चुनिंदा उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया।राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी ऐसा संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात का विकास उनकी निजी उपलब्धि है और ऐसा लगता है कि अमूल ब्रांड को सफल बनाने वाली महिलाओं समेत लाखों लोगों के प्रयासों को अनदेखा किया जा रहा है।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आप उनका (मोदी का) भाषण सुनिए, आप मेरी बात सुनिए। आपने (पंजाब ने) हमें एक प्रधानमंत्री दिया है। आपने पिछले 10 सालों में उनका (प्रधानमंत्री का) भाषण सुना है। कांग्रेस नेताओं के भाषण...। सभी प्यार और सम्मान से बोलते हैं।कांग्रेस उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम उनके (विरोधियों के) बारे में भी बात करते हैं तब भी हम प्यार और सम्मान से बोलते हैं। हम कभी कड़े शब्दों और आक्रोशित लहजे का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन वे (विरोधी) जहां भी जाते हैं, वे कोई अच्छी बात नहीं बोल सकते और न ही वे दूसरों के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल की मौजूदा सांसद और अपनी भाभी हरसिमरत कौर के साथ कड़े मुकाबले में हैं। पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब की अगुवाई करने वाले मनप्रीत कांग्रेस के टिकट पर भाकपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनिंदा कॉर्पोरेट का पक्ष लेने का मोदी पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने 1 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से 45 हजार एकड़ जमीन अदानी ग्रुप को दे दी। (भाषा)