• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वाराणसी , सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (17:48 IST)

अमित शाह ने मोदी पर हमले को किया खारिज

अमित शाह ने मोदी पर हमले को किया खारिज -
FILE
वाराणसी। जासूसी विवाद पर नरेन्द्र मोदी पर प्रियंका गांधी के हमलों को खारिज करते हुए उनके करीबी सहयोगी अमित शाह ने कहा कि एक न्यायिक आयोग मामले की जांच कर रहा है और लोगों को इसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

शाह ने विवाद को लेकर कांग्रेस की विस्तृत जांच कराने की मांग को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ताजा जांच कमेटी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि एक न्यायिक जांच पहले ही चल रही है।

शाह ने कहा कि यह महत्व नहीं रखता कि प्रियंका गांधी ने क्या कहा? एक जांच समिति है, जो मामले की जांच कर रही है। समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

पिछले सप्ताह रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान प्रियंका ने जासूसी मामले को उठाते हुए मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि यदि आप महिला सशक्तीकरण चाहते हैं तो उनकी निजी बातचीत को क्यों सुनते हैं?

उन्होंने कहा था कि अगर इस तरह के नेता महिलाओं के खिलाफ गलत कृत्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए।

गुजरात में 2009 में मोदी के कथित दिशा-निर्देश पर एक युवती की अवैध तरीके से निगरानी के आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल 26 दिसंबर को जांच आयोग का गठन करने का फैसला किया था। (भाषा)