• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (07:54 IST)

50 फीसदी लोस उम्मीदवार मैट्रिक या मैट्रिक से नीचे

50 फीसदी लोस उम्मीदवार मैट्रिक या मैट्रिक से नीचे -
FILE
चंडीगढ़। पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न दलों के कुल 253 उम्मीदवारों में से 50 फीसदी से अधिक मैट्रिक से नीचे या मैट्रिक पास हैं जबकि 32 फीसदी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

ऐसोसिएशन आफ डेमोकेट्रिक रिफार्म्स (एडीआर) द्वारा करवाए गए एक विश्लेषण से पता चलता है कि चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे कुल 253 उम्मीदवारों में से 68 उम्मीदवार मैट्रिक से कम शिक्षित हैं तो 62 फीसदी उम्मीदवारों ने दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है।

दसवीं से कम शिक्षित उम्मीदवारों में कांग्रेस ने फरीदकोट से जोगिंदर सिंह पंजगरियान को टिकट दिया है जबकि शिरोमणि अकाली दल बादल ने खडूर साहिब से रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीवार आठवीं पास हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव लड़ रहे नौ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो निरक्षर हैं। हालांकि इनमें से कोई भी किसी प्रमुख राजनीतिक दल का उम्मीदवार नहीं है।

इसके अतिरिक्त 62 उम्मीदवार ऐसे हैं जो केवल दसवीं पास हैं। इनमें फतेहगढ़ साहिब से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी कुलवंत सिंह प्रमुख हैं। रियलटर से नेता बने कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं जिनके पास 139 करोड़ रूपए की संपत्ति है। कांग्रेस ने भी दसवीं पास साधू सिंह धर्मसोठ को फतेहगढ़ साहिब (सुरक्षित) सीट से कुलवंत सिंह के खिलाफ उतारा है। (भाषा)