स्थानीय निकाय चुनाव में तेदेपा को बहुमत
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव में तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) को सीमांध्र में जिला परिषद चुनावों में बहुमत हासिल हुआ है जबकि तेलंगाना में टीआरएस कांग्रेस से आगे है।मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। बुधवार को भी मतगणना जारी है, क्योंकि 6 अप्रैल को मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों और जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में मतपत्र इस्तेमाल किए गए थे।विभिन्न जिलों से मिल रही सूचना के अनुसार कांग्रेस आंध्रप्रदेश के विभाजन के कारण सीमांध्र में हाशिए पर पहुंच गई है जबकि इस राज्य में उसका 41 साल तक शासन रहा था।तेलंगाना में टीआरएस कांग्रेस से थोड़ा आगे है जबकि इस क्षेत्र में कभी बड़ी ताकत रही तेदेपा टीआरएस एवं कांग्रेस से पीछे चल रही है।आंध्रप्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार 16,589 मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों और 1,096 जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती के लिए 2,000 से ज्यादा मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। (भाषा)