• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 15 मई 2014 (22:07 IST)

नरेंद्र मोदी पर पूरे भारत की जनता का अधिकार

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
अहमदाबाद। शुक्रवार को मतगणना से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि एक सामान्य से परिवार से निकलकर समाजसेवा में जाने वाले उनके बड़े भाई देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद ने कहा, हमारा परिवार बहुत खुश है। हम इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। साधारण से परिवार का एक लड़का, एक जमीनी व्यक्ति हिंदुस्तान की सल्तनत संभालने वाला है।

उन्होंने यहां कहा, मैंने खुद उन्हें मिल रहे जनता के अपार समर्थन को देखा है। इसके अलावा एग्जिट पोल भी नरेंद्र भाई की जीत का संकेत दे रहे हैं। इसलिए हमारे परिवार को उनकी जीत का पूरा भरोसा है।

प्रहलाद ने कहा, हमारा परिवार उन पर कोई दावा नहीं करता। उनका जीवन समर्पित रहा है। अब भारत की जनता उन पर अपना दावा रखती है। उन्होंने कहा कि जब उनके बड़े भाई ने छोटी उम्र में घर छोड़ा था तो परिवार को बहुत पीड़ा पहुंची थी लेकिन अब परिवार सबसे ज्यादा खुश है।

प्रहलाद ने कहा, हमें उम्मीद है कि खून के रिश्तों से परे और हमारे बड़ों, बुजुर्गों तथा परिवार के संस्कारों के कारण वे लोगों के दर्द को साझा करने का प्रयास करेंगे और उनकी अच्छी तरह सेवा करेंगे। (भाषा)