Last Modified: देहरादून ,
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (17:33 IST)
कांग्रेस नेतृत्व से नाखुश नहीं हूं : एनडी तिवारी
FILE
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने के कारण वे पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं।
तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि अखबारों की खबरों में कहा गया है कि मैं टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी नेतृत्व से नाराज हूं, लेकिन ये बेबुनियाद बात है। सच यह है कि मैं खुद ही इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था।
बयान में उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही रहा हूं जिसका पार्टी के राजनीतिक सिद्धांत में पक्का विश्वास है इसलिए मेरा पार्टी नेतृत्व से नाराज होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
उन्होंने मीडिया के एक वर्ग में आई इस रिपोर्ट को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि वे अपना मत डालने के लिए उज्ज्वला शर्मा के साथ जाएंगे।
उज्ज्वला रोहित शेखर की मां हैं जिसे तिवारी ने हाल ही में अपना पुत्र स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि उनका शर्मा के साथ कोई रिश्ता नहीं है। (भाषा)