Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 14 मई 2014 (14:30 IST)
आरएसएस की भाजपा नेताओं को चेतावनी
FILE
नई दिल्ली। केन्द्र में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने से पहले ही रूठने-मनाने की खबरें भी आना शुरू हो गई हैं। मीडिया में खबरें हैं कि सुषमा स्वराज भी नाराज हैं। इन खबरों के सामने आने के तत्काल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा नेताओं को चेतावनी दी है कि वे सरकार बनने को लेकर किसी तरह की राय मीडिया में जाहिर न करें। खासकर नाराजी और मतभिन्नता की तो बिलकुल भी नहीं।
खबर है कि भाजपा संसदीय दल की बैठक 16 मई की शाम को होने जा रही है, इससे पहले संघ ने भाजपा नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे इससे पहले किसी भी तरह की राय मीडिया में न रखें। नाराजी और मतभिन्नता से जुड़ी खबरों की चर्चा तो बिलकुल भी न की जाए।
उल्लेखनीय है कि चुनाव नतीजों के बाद 16 शाम को भाजपा संसदीय समिति की बैठक होगी, जिसमें केन्द्र में सरकार बनाने को लेकर अहम विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया जा सकता है साथ विभिन्न दलों से समर्थन लेने अथवा न लेने के बारे में भी चर्चा किए जाने की संभावना है।