• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 मई 2014 (12:18 IST)

अमित मंत्र, यूपी में इसलिए मिली कामयाबी...

अमित मंत्र, यूपी में इसलिए मिली कामयाबी... -
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खास सिपहसालार और पार्टी महासचिव अमित शाह ने बुधवार को कहा कि धैर्य से काम किया जाए तो निश्चित ही कामयाबी मिलती है।

टीवी चैनल जी न्यूज के साथ बातचीत में अमित शाह ने अपनी चुनाव रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि हमने राज्य में चुनावी सफलता के लिए यूपी को कई क्लस्टर्स में बांटा था साथ ही 8 कमांड झोन बनाए। सब चीजों पर सतत निगाह रखी गई। इसके साथ ही यह तय किया कि हर कमांड में नरेन्द्र मोदी की सभा हो। लखनऊ में बनाए गए वॉर रूम में युवा ‍विद्यार्थियों को जिम्मेदारी दी गई, जो उन्होंने बखूबी निभाई।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ शामिल शाह से जब पूछा गया कि नरेन्द्र मोदी आप पर बहुत भरोसा करते हैं, उनके साथ आपके संबंध कैसे हैं? अमित शाह ने कहा कि मेरे और मोदी के रिश्तों में कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं। मेरे और उनके संबंध एक नेता और कार्यकर्ता के हैं। मैं पार्टी का महासचिव हूं और वे संसदीय दल के नेता बनने वाले हैं।

नरेन्द्र मोदी के बारे में और क्या बोले अमित शाह... पढ़ें अगले पेज पर...


मोदी के बारे में और पूछे जाने पर शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी काम करने वाले नेता हैं। वे जश्न मनाने में नहीं काम करने में भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य से ही कामयाबी मिलती है। कोई भी नेता यदि समस्याओं को समझे तो हर जगह काम किया जा सकता है। शाह इस बात को लेकर भी आश्वस्त थे कि नरेन्द्र मोदी वाराणसी में जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे।

कांग्रेस की संभावित हार और गांधी परिवार पर टिप्पणी करते कहा कि भारतीय लोकतंत्र अब सही पटरी पर जा रहा है। आने वाले समय में सामान्य व्यक्ति भी यह सपना देख सकता है कि यदि वह कठोर परिश्रम करे तो देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। आजमगढ़ पर की गई टिप्पणी को भी उन्होंने सही ठहराया।