Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:38 IST)
श्रीरविशंकर 22 मई को इराक जाएँगे
धार्मिक गुरु श्रीरविशंकर 22 मई को इराक जाएँगे। इराक में वह सुन्नी और शिया नेताओं के अलावा सरकारी अधिकारियों तथा विपक्षी नेताओं से वहाँ शांति व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से मुलाकात करेंगे।
रविशंकर पहले जार्डन जाएँगे। तीन दिनों की अपनी यात्रा के दौरान वह वहाँ के शाह अब्दुल्ला तथा उनकी पत्नी रानिया अल अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद रविशंकर इराक जाएँगे जहाँ वह इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी से मुलाकात करेंगे।