Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:15 IST)
भारत, फ्रांस की मिसाइल वार्ता पूर्ण
FILE
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बीच बातचीत के दौरान भारत और फ्रांस ने करीब छह अरब डॉलर की सतह से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल पर वार्ता पूरी की।
प्रधानमंत्री सिंह का कहना है कि राफेल लड़ाकू विमान के लिए 10 अरब डॉलर के समझौते पर बातचीत भी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। विस्तृत बातचीत के बाद नेताओं ने कहा कि कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, रक्षा संबंधों, असैन्य परमाणु सहयोग, आतंकवाद निरोधक उपाय और माली में स्थिति सहित कई आपसी हितों वाले विषयों पर दृष्टिकोण साझा किए गए।
सिंह ने कहा कि भारत द्विपक्षीय यात्रा के लिए ओलोंद का पहला एशियाई लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच इस संबंध के महत्व को प्रदर्शित करता है। सिंह ने वार्तालाप के बाद कहा कि राष्ट्रपति ओलोंद और मैंने कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और समान हितों वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए।
उन्होंने कहा कि हमने जैतापुर परमाणु बिजली परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसको जल्द से जल्द पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा अच्छी प्रगति करने वाली तकनीकी एवं व्यावसायिक वार्ता पूरी हो गई है। (भाषा)