• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 12 अगस्त 2007 (21:11 IST)

टीवी संवाददाता का शव खड्ड से निकाला

हिमाचल प्रदेश सड़क दुर्घटना निजी टेलीविजन समाचार चैनल
सेना के जवानों ने हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुई एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल की संवाददाता का शव करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को सुबह निकाल लिया।

सेना के प्रवक्ता ने यहाँ बताया कि जी न्यूज की संवाददाता शोभना सिंह, एक कैमरामैन और ड्राइवर उल्कापिंड की बौछार की कवरेज के लिए चंद्रताल जा रहे थे, लेकिन शाम चार बजे उनकी कार छतरू गाँव के पास गहरे खड्ड में जा गिरी। ड्राइवर और कैमरामैन घायलावस्था में किसी तरह खड्ड से बाहर आ गए, लेकिन शोभना सिंह कार से बाहर नहीं निकल सकीं।

मदद की गुहार के लिए रक्षामंत्री और सेना को संदेशे भेजे गए और सेना के जवानों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। आखिरकार रविवार सुबह सैनिकों ने शोभना सिंह के शव को खड्ड से निकाल लिया। शोभना सिंह मैनपुरी की रहने वाली थी और इससे पहले वह आईबीएन7 के लिए काम कर चुकी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों से शोभना सिंह के शव और घायलों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मौसम बेहद प्रतिकूल है।