गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 सितम्बर 2010 (15:08 IST)

आम आदमी की हालत से बिग बी आहत

आम आदमी
FILE
देश में आम आदमी की हालत से आहत बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि आम आदमी वह है जिसके काम पर ध्यान नहीं दिया जाता है, जो किसी के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता है लेकिन समाज के हर पहलू के निर्माण में उसकी भूमिका होती है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा कि आम आदमी को मान्यता नहीं मिलती और न ही वह किसी मैगजीन के प्रथम पृष्ठ पर आते हैं। आम आदमी के बारे में सभी बात करते हैं लेकिन उनसे कोई बात नहीं करता है। लेकिन मैंने बात की।

उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड के दौरान हॉटसीट पर मैं एक आम आदमी से मिला। मैंने उन लोगों से उनकी महत्वाकांक्षाएँ, उनके सपने, उनकी इच्छाएँ जानी और सबसे महत्वपूर्ण वह आगे आम आदमी नहीं बने रहना चाहते।

उन्होंने कहा कि वे लोग वास्तव में महान हैं। वे लोग अपने विचारों और काम में कहीं ज्यादा श्रेष्ठ हैं। ऐसे आम लोगों को मैं सलाम करता हूँ। (भाषा)