शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath govt decides to withdraw rape case against Swami Chinmayanand Saraswati
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (13:32 IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री का कथित रेप केस खत्म होगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री का कथित रेप केस खत्म होगा - Yogi Adityanath govt decides to withdraw rape case against Swami Chinmayanand Saraswati
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के विरुद्ध चल रहे बलात्कार के एक मुकदमे को वापस लिए जाने के आदेश संबंधी एक पत्र शाहजहांपुर जिला प्रशासन को भेजा है। वहीं दूसरी ओर कथित बलात्कार पीड़िता ने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में सरकार के इस कदम पर आपत्ति दर्ज कराते हुए चिन्मयानन्द के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की है। 
 
शाहजहांपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सर्वेश दीक्षित ने मंगलवार को जानकारी दी है कि राज्य सरकार के गृह विभाग ने शाहजहांपुर कोतवाली में स्वामी चिन्मयानंद पर धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकाने) के तहत दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने का आदेश जिला प्रशासन को जारी किए हैं। 
 
इस बीच राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लखनऊ में इस मामले पर कहा कि सरकार ने पुराने मामले वापस लिए जाने की बात कही है, लेकिन वह वास्तव में वापस लिया जाएगा या नहीं, इसका फैसला अदालत ही करेगी। अगर किसी को सरकार के कदम पर आपत्ति है तो वह उसे अदालत में चुनौती दे सकता है।
 
इस मामले में जिले के अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार सिंह की ओर से मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को भेजे गए पत्र में कहा है कि सरकार ने गत छह मार्च को भेजे गए पत्र में चिन्मयानन्द  पर से मुकदमा वापस लेने का निर्णय किया है।
 
दूसरी और चिन्मयानन्द पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली महिला ने राष्ट्रपति, प्रधान न्यायाधीश और जिला जज को पत्र भेजकर राज्य सरकार के इस कदम पर आपत्ति दर्ज कराई है। उसने कहा है कि इसके बजाय पूर्व गृह राज्यमंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाना चाहिए। 
 
उसका कहना है, 'यही भाजपा बेटियों के सम्मान में, भाजपा मैदान में' का नारा दे रही थी और अब वही पार्टी मेरा मुकदमा खत्म करा रही है, यह बहुत ही दुखद है। सरकार को न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने अदालत में इस आशय का प्रार्थनापत्र दे दिया है कि आरोपी के खिलाफ वारंट जारी करके उसे जल्द से जल्द जेल भेजा जाए।' 
 
गौरतलब है कि जौनपुर से सांसद रहे स्वामी चिन्मयानंद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे। उस वक्त उनके संपर्क में आई एक महिला ने 30 नवम्बर 2011 को चिन्मयानन्द के खिलाफ शहर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें
भारत के विकास में यह है सबसे बड़ी चुनौती