गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath, Driver Aditya
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (18:03 IST)

मुख्यमंत्री योगी के ड्राइवर आदित्य पर जुर्माना..!

मुख्यमंत्री योगी के ड्राइवर आदित्य पर जुर्माना..! - Yogi Adityanath, Driver Aditya
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों स्वच्छता को लेकर कई बड़े अभियान चला रहे हैं। उनके इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत सचिवालय परिसर को भी स्वच्छ रखने के लिए एक दस्ता भी सक्रिय है। 
 
दस्ता सचिवालय परिसर के अंदर एकाएक जांच पड़ताल करता है और जो भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अगर पान मसाला खाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माने का भी प्रावधान है। जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी भी इस दस्ते को दी गई है, लेकिन सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब इस दस्ते ने सचिवालय के अंदर तंबाकू खाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार चालक पकड़ लिया और सजा के तौर पर कार चालक पर जुर्माना लगा दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचल दस्ते ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी के कार चालक आदित्य प्रकाश को पान मसाला खाते पकड़ा था। इसको लेकर सचल दस्ते ने मुख्यमंत्री योगी की सफाई को लेकर शुरू की गई ईमानदार पहल को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर पर 500 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। 
 
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सचिवालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों को तंबाकूजनित बीमारियों से बचाने में मदद भी मिलेगी। संघ भी इस अभियान में कारगार भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार में ड्यूटी के दौरान पान मसाला और ध्रूमपान करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आदित्य प्रकाश राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी ओपि और योगी आदित्यनाथ के वाहन चालक हैं।
ये भी पढ़ें
तीन जवान गंभीर जख्मी, प्रधानमंत्री रैलीस्थल की सुरक्षा बढ़ाई गई