• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wistron will have to take corrective steps to get new orders from Apple
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (00:03 IST)

एप्पल से नए ऑर्डर पाने के लिए विस्ट्रॉन को उठाने होंगे सुधारात्मक कदम

एप्पल से नए ऑर्डर पाने के लिए विस्ट्रॉन को उठाने होंगे सुधारात्मक कदम - Wistron will have to take corrective steps to get new orders from Apple
नई दिल्ली। एप्पल ने उसके लिए अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन को परिवीक्षा के दायरे में रखने की शनिवार को घोषणा की। कंपनी को सुधारात्मक कार्रवाई पूरी किए बिना एप्पल से नए ऑर्डर नहीं मिलेंगे।
पिछले हफ्ते कर्नाटक के कोलार जिले स्थित विस्ट्रॉन के नारसपुरा संयंत्र में हिंसक घटना हुई थी। इसके बाद एप्पल ने सोमवार को इसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। एप्पल ने एक बयान में कहा कि एप्पल के कर्मचारी और स्वतंत्र ऑडिटर नारसपुरा संयंत्र की घटना की जांच के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
 
बयान में कहा गया है कि अभी जांच जारी है, लेकिन आरंभिक जांच दिखाती है कि संयंत्र पर कंपनी ने उसके आपूर्तिकर्ता कार्य संहिता का उल्लंघन किया। वह कामकाज के घंटों का उचित प्रबंधन करने में विफल रही जिसके वजह से अक्टूबर और नवंबर में कुछ कर्मचारियों के भुगतान में देरी हुई। एप्पल ने कहा कि उसका पूरा ध्यान हमेशा आपूर्ति श्रृंखला के प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा और सम्मान की सुरक्षा पर होता है। वह इस घटना से काफी परेशान है। 
 
कंपनी ने कहा कि उसने विस्ट्रॉन को समीक्षा में रखा है और उससे नए ऑर्डर हासिल करने के लिए उसे सुधारात्मक कार्रवाई को पूर्ण करना होगा। (भाषा)