मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Apple became the first US company to have 2 thousand billion dollars in market share
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (09:42 IST)

Apple बनी 2 हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी

Apple
न्यूयॉर्क। लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल शेयर के बाजार में 2 हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। एप्पल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसियत के मामले में पहली कंपनी थी। सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में 2 हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था।

हालांकि उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1820 अरब डॉलर पर आ चुका है। एप्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन का विनिर्माण चीन में होता है। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से एप्पल उबरने में कामयाब रही है। इस वजह से कंपनी का शेयर इस साल अब तक करीब 60 प्रतिशत चढ़ चुका है।

उल्लेखनीय है कि एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशत योगदान करती हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ईरान पर दोबारा प्रतिबंधों की मांग करेगा अमेरिका, ट्रंप प्रशासन के और अकेले पड़ने की आशंका