मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will hanuman chalisa be read in pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (13:26 IST)

क्या हनुमान चालीसा पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी, फडणवीस का उद्धव पर हमला, प्रेसवार्ता में पढ़ी 'हनुमान चालीसा'

devendra fadanvis
हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, हमें डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि नवनीत राणा की गिरफ्तारी गलत है। लाउडस्पीकर पर उद्धव सरकार गंभीर नहीं है।
 
उन्होंने किरीट सोमैया पर हमले को भी गलत बताया और कहा कि क्या हनुमान चालीसा का पाठ करने पर राजद्रोह का केस लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरह से इन दिनों पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है वो गलत है। ये प्रवृति ठीक नहीं है। हमारी यात्रा पर हमले किए जा रहे हैं। हमारे नेताओं पर हमले हो रहे हैं। ठाकरे पूरी तरह से भटक गए हैं। हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

ये सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को कुचलना चाहती हैं। यह सब सीएम के इशारे पर हो रहा है। विधायक और सांसद पर हमले हो रहे हैं, कार्यवाई की जा रही है। अगर हनुमान चालीसा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में पढी जाएगी।
ये भी पढ़ें
भावुक कर देगीं 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' में कैद हुई पीएम मोदी की ये तस्वीरें