गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Kavita on whom ED can clamp down on liquor policy case?
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (17:28 IST)

कौन हैं के कविता जिन पर शराब नीति मामले में ED कस सकता है शिकंजा?

कौन हैं के कविता जिन पर शराब नीति मामले में ED कस सकता है शिकंजा? - Who is Kavita on whom ED can clamp down on liquor policy case?
दिल्‍ली के पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब आबकारी नीति से जुड़े मामले में के कविता पर ED का शिकंजा कस सकता है। सीबीआई की पूछताछ के बाद अब ईडी ने पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब के कविता का नाम भी चर्चा में है। जानते हैं कौन हैं के कविता और क्‍यों दिल्‍ली की आबकारी नीति में ईडी की उन पर नजर है।

के कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी है। बता दें कि ED ने 9 मार्च को कविता को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन कविता ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। कविता ने ईडी से कुछ और वक्त की मांगा है। हालांकि ईडी ने उनकी मांग को अस्‍वीकार कर दिया।

बता दें कि एक दिन पहले ही ED ने उनके सहयोगी और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कविता से दिसंबर, 2022 में भी ED पूछताछ कर चुकी है। कविता पर एक शराब कंपनी में हिस्सेदारी के लिए रिश्वत देने का आरोप है।

के कविता इसलिए भी चर्चा में है क्‍योंकि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं और निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं। 13 मार्च को 1978 को जन्‍मी कविता 45 साल की हैं और निजामाबाद लोकसभा सीट से वे 2014 में सांसद चुनी गई थीं। हालांकि, 2019 के आम चुनावों में वे हार गईं थी। उन्होंने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सीएसई में बीटेक किया है। इसके बाद मिसिसिपी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस किया।

कविता 2004 में भारत लौटने से पहले यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करती थी। व्यवसायी देवनपल्ली अनिल कुमार से कविता की शादी हुई है। उनके दो बेटे आदित्य और आर्या हैं। शादी के बाद 2003 में कविता अपने पति के साथ यूएस चली गईं। 2006 में, वह अपने पिता की राजनीति में मदद करने के लिए भारत वापस आईं।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
व्हाट्सऐप 'Expiring Groups' नामक फीचर करेगा लॉन्च, जानिए क्या हैं खूबियां...