शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या है युविका, जिसका PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था उल्लेख
Written By
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (14:51 IST)

क्या है युविका, जिसका PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था उल्लेख

Yuvika Programme | क्या है युविका, जिसका PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था उल्लेख
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘युविका’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा है कि इससे आसानी से युवाओं को विज्ञान से जोड़ा जा सकता है।

मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि युवाओं को विज्ञान से जोड़ने के लिए ‘युविका’, इसरो का एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है।

वर्ष 2019 में यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों के लिए शुरू किया गया था। ‘युविका’ का मतलब है- 'युवा विज्ञानी कार्यक्रम' । यह कार्यक्रम हमारे दृष्टि 'जय  जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान' के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्र परीक्षा की छुट्टियों के बाद इसरो के अलग-अलग केन्द्रों में जाकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और स्पेस एप्लीकेशंस के बारे में सीखते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संबंध में झारखंड के धनबाद के पारस ने उनसे ‘युविका’ के बारे में युवाओं को जानकारी देने का आग्रह किया था। 
ये भी पढ़ें
11 की जगह 22 किलोमीटर का होगा ट्रंप-मोदी का रोड शो, 'नमस्ते ट्रंप' में मौजूद रहेंगे 1 लाख से ज्यादा लोग