• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webdunia exit poll contest gift distribution
Written By

'आपका एग्जिट पोल', वेबदुनिया ने बांटे आकर्षक उपहार

'आपका एग्जिट पोल', वेबदुनिया ने बांटे आकर्षक उपहार - webdunia exit poll contest gift distribution
इंदौर। उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान विश्व के पहले हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया ने 'आपका एग्जिट' पोल के नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। 
 
चूंकि इस बार चुनाव में एग्जिट पोल भी पूरी तरह फेल रहे। ऐसे में पाठकों का अनुमान सटीक बैठे यह लगभग नामुमकिन ही था, लेकिन वेबदुनिया ने अपने पाठकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निकटतम अनुमान भिजवाने वाले चार पाठकों को आकर्षक भिजवा दिए हैं। जिन पाठकों को उपहार भिजवाए गए हैं, उनमें राजकुमार तिवारी (महू, मध्यप्रदेश), रितिक डी. डोढ़ीवाला (मुंबई), विवेक कुमार चौधरी (दिल्ली) और कपिल अग्रवाल (मेरठ) हैं। 
 
इसके अतिरिक्त हम कुछ ‍चुनिंदा पाठकों के नाम भी प्रकाशित कर रहे हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें राकेश कुमार (दिल्ली), विवेक कुमार, प्रवीण शर्मा, संदीप कुमार पांडेय, विकास धीमान (हरियाणा), अखिलेश पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में वेबदुनिया के पाठकों ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की, वेबदुनिया उन सभी पाठकों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।
 
महू निवासी राजकुमार तिवारी ने वेबदुनिया कार्यालय में आकर अपना उपहार ग्रहण किया। उन्हें वेबदुनिया के वरिष्ठ प्रबंधक (कंटेंट ऑपरेशन) संदीप सिसोदिया एवं समाचार संपादक वृजेन्द्रसिंह झाला ने उपहार प्रदान किया। इस अवसर वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक भी उपस्थित थे। श्री कर्णिक ने बताया कि अपने पाठकों से सीधा संपर्क बनाए रखने के उद्देश्य से वेबदुनिया भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा। जल्द ही अगली प्रतियोगिता की घोषणा की जाएगी। इसी तरह पढ़ते और देखते रहिए वेबदुनिया। (चित्र : राजकुमार तिवारी (दाएं) को उपहार प्रदान करते संदीप सिसोदिया एवं वृजेन्द्र झाला)